Pages

Search This Website

May 8, 2015

CURRENT AFAIRS AND GENERAL KNOWLEDGE 8/5/15 THANKS TO :- DINESH ZAPADIYA

Today's Currents Affairs &  General Knowledge 

Special Thanks  to Dinesh Zapadiya

⚡  " आकाश ", को भारतीय सेना में शामिल किया गया है , यह एक है ?
(A) स्वचालित राइफल
(B) रॉकेट लांचर
(C) टैंक
(D) भूतल से हवा में मिसाइल (Surface to Air Missile)
  Right ans.D


⚡  119 संविधान संशोधन विधेयक किससे संबंधित है ?
(A) ध्यानाकर्षक संरक्षण अधिनियम
(B) किशोर न्याय अधिनियम
(C) भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि सीमा करार से
(D) वस्तु एवं सेवा कर
  Right ans.C


⚡  कौन सा थर्मल पावर प्लांट झारखंड में एनटीपीसी द्वारा निर्मित किया गया है ?
(A) बराकर प्लांट
(B) बोकारो प्लांट
(C) पतरातू प्लांट
(D) झरिया प्लांट
  Right ans.C


⚡  शिक्षण मजेदार बनाने के लिए कौनसा उत्पाद  माइक्रोसॉफ्ट द्वारा शुरू किया गया है ?
(A) बच्चे -सितारा
(B) एडू - क्लाऊड
(C) स्मार्ट बच्चा
(D) किड - क्लाऊड
  Right ans.B


⚡  खिलाड़ी "अपुर्वी चंदेला" किस खेल के साथ जुडी हुई है ?
(A) फ़ुटबॉल
(B) शूटिंग
(C) बैडमिंटन
(D) टेनिस
  Right ans.B


⚡  गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने पणजी में राज्य स्तर पर “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना आरंभ किया.


⚡  फ्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका शार्ली हेब्डो को न्यूयार्क में कड़ी सुरक्षा के बीच पेन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.


⚡  नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने विद्युत् चालित 10-इंजन के प्रोटोटाइप ग्रीस्ड लाइटिंग (जीएल-10) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.


⚡  खेल पत्रकार सलिल डे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.


⚡  वेदांत समूह ने अपना नया प्रतीक चिह्न (लोगो) जारी किया. 

⚡  यह लोगो 'सेसा स्टरलाइट लिमिटेड' का नाम बदलकर 'वेदांत लिमिटेड' होने के बाद जारी किया गया.


⚡  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘जीसेट-17’ संचार उपग्रह और प्रक्षेपण सेवाओं का अनुमोदन किया.


⚡  कनाडा के हाउस ऑफ कॉमंस ने सी-51 विधेयक (आतंकवाद विरोधी कानून-2015) को पारित कर दिया.


⚡  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अद्यक्षता में भारत और सेशल्स के बीच नवीकर्णीय ऊर्जा सहयोग-समझौते को मंजूरी दी.


⚡  फोर्ब्स ने विश्व में 2000 सबसे अधिक प्रभावशाली कम्पनियों की सूची जारी की. इस सूची में भारत की 56 कंपनियों को भी स्थान प्राप्त हुआ है.


⚡  फ्रांस ने कतर के साथ 24 राफेल लड़ाकू विमानों की आपूर्ति विमानों की आपूर्ति करने हेतु 7.2 अमेरिकी डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए.


⚡  वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक लोकसभा में 37 के मुकाबले 352 मतों से पारित किया गया.

  👏  Dinesh  Zapadiya  👏

No comments:

Post a Comment