⚡ किस फुटबॉल टीम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब 2015 जी्ता है?
(A) मैनचेस्टर सिटी
(B) आर्सेनल
(C) चेल्सी
(D) लिवरपूल एफसी
Right ans.C
⚡ 62 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक (पुरुष) किसको दिया गया है ?
(A) सुखविंदर सिंह
(B) उदित नारायण
(C) अरिजित सिंह
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Right ans.A
⚡ "मजेन दरवेश " जिसको युनेस्को प्रेस फ्रीडम अवार्ड 2015 से सम्मानित किया गया है,यह किस देश के अंतर्गत आते है ?
(A) ईरान
(B) लीबिया
(C) अफ़ग़ानिस्तान
(D) सीरिया
Right ans.D
⚡ प्रसिद्ध " सदी की लड़ाई(Fight of the century) " फ्लोयड मेवेदर और मैनी पक्युओ के बीच किसके द्वारा जीता गया है ?
(A) मैनी पक्युओ
(B) फ्लोयड मेवेदर
(C) यह एक टाई है
(D) इनमें से कोई नहीं
Right ans.B
⚡ स्वयम्भुनाथ स्तूप किस देश में स्थित है :?
(A) भूटान
(B) भारत
(C) नेपाल
(D) पाकिस्तान
Right ans.C
⚡ मनीराम पटेल ने 19 वीं फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में किस खेल में स्वर्ण पदक जीता है ?
(A) भाला फेंक
(B) बाड़ लगाना
(C) 20 किमी की पैदल दूरी
(D) मैराथन दौड़
Right ans.C
⚡ विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 मई
(B) 2 मई
(C) 3 मई
(D) 4 मई
Right ans.C
⚡ गाय उत्पाद पर अनुसंधान के लिए गोमूत्र रिफाइनरी का किस जगह पर उद्घाटन किया गया है ?
(A) कोल्हापुर
(B) आनंद, गुजरात
(C) वजिरपुर , U.P
(D) पथमेडा, राजस्थान
Right ans.D
⚡ इस्तांबुल ओपन टेनिस में पुरुषों का एकल खिताब 2015 में किसने जीता है ?
(A) सिडनी वूड
(B) रोजर फ़ेडरर
(C) नोवाक जोकोविच
(D) राफेल नडाल
Right ans.B
⚡ प्रसिद्ध व्यक्तित्व माया प्लिसेत्सकाया(Maya Plisetskaya ) का निधन हो गया है , वह एक प्रसिद्ध थे?
(A) फिल्म निर्देशक
(B) रूसी बैले डांसर
(C) फोटोग्राफर
(D) अभिनेत्री
Right ans.B
⚡ स्वदेशी निर्मित सुपरसोनिक मिसाइल ‘आकाश’ को सेना में शामिल किया गया.
⚡ इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्राट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.
⚡ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अरुण झा ने जनजातीय कार्य मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाला.
⚡ पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालेश्वर राम का निधन हो गया.
⚡ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो से जुड़ गए. सिना वीबो एक चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट है, जो कि चीन में लोकप्रिय साइटों में से एक है.
⚡ 5 मई 2015 को विश्व स्तर पर मनाया गया. वर्ष 2015 हेतु विश्व दमा दिवस का विषय है- आप अपने अस्थमा को नियंत्रित कर सकते है (यू कैन कंट्रोल योर अस्थमा) और उप विषय हैं- आज से ही अस्थमा नियंत्रित कर सकते है (इट्स टाइम टू कंट्रोल अस्थमा).
⚡ डालियन वांडा ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संस्थापक ‘वांग जिआनलिन’ (चीन) को मई 2015 के पहले सप्ताह में एशिया का सबसे धनी व्यक्ति घोषित किया गया.
⚡ फिल्म 'डांसेज विद वोल्व्स' के लिए ऑस्कर पुरस्कार विजेता लेखक माइकल ब्लेक (Michael Blake) का निधन हो गया.
⚡ फिल्म अभिनेता सलमान खान को हिट एंड रन केस में पांच साल की सजा हुई.
⚡ चीनी राजनयिक लू पिंग का निधन हो गया. उन्होंने हॉगकॉंग को अंग्रेजों की अधीनता से मुक्ति दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
⚡ भारतीय सेना की टीम 19वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में विजेता बनीं.
👏 Dinesh Zapadiya 👏
⚡ खिलाडी "मैग्नस कार्लसन" किस खेल से सम्बंधित है ?
(A) टेनिस
(B) शतरंज
(C) बैडमिंटन
(D) फ़ुटबॉल
Right ans.B
⚡ सौर ऊर्जा आधारित पॉवरवाल बैटरी प्रणाली किस कंपनी के द्वारा शुरू की गई है ?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) हौंडा मोटर्स
(C) टेस्ला मोटर्स
(D) टाटा मोटर्स
Right ans.C
⚡ अंतरिक्ष मिशन "Messenger (दूत)" किस गृह से सम्बंधित है ?
(A) शनि
(B) बुध
(C) बृहस्पति
(D) मरकरी
Right ans.D
⚡ विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2015 किस जगह आयोजित की गई है ?
(A) सियोल
(B) पेरिस
(C) क्योटो,जापान
(D) चेंगडु,चीन
Right ans.D
⚡ किस देश ने महिला का विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2015 जीता है ?
(A) इंडिया
(B) जापान
(C) जॉर्जिया
(D) चीन
Right ans.C
⚡ उत्तर और दक्षिण अमेरिका रूबेला को नष्ट करने वाले विश्व के पहले प्रांत बन गए.
⚡ नेशनल एयरनोटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा ) ने मैसेंजर मिशन का संचालन समाप्त कर दिया.
⚡ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया.
⚡ मेघालय के शिलांग में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शिलांग बायपास राजमार्ग परियोजना और एनएच-40 के सेक्शन फोरलेन जोराबट-बारापानी को राष्ट्र को समर्पित किया.
⚡ भारत-फ्रांस संयुक्त नौसैनिक अभ्यास वरुण का 14वां संस्करण गोवा में संपन्न हो गया.
⚡ रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) ने 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती.
⚡ चीन की शीर्ष आर्थिक योजना एजेंसी नेशनल डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म कमीशन (एनडीआरसी) ने एक नई कार्य योजना वन बेल्ट, वन रोड पहल जारी की.
⚡ प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान और कार्यकर्ता मौलाना वाहिदुद्दीन खान को यूएई के आबूधाबी में सैयदियाना इमाम अल हसन इब्न अली शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
⚡ राजस्थान के जालौर जिले में स्थित पथमेडा गांव में गौ-उत्पादों पर अनुसंधान हेतु गौ-मूत्र रिफाइनरी का उद्घाटन किया गया.
⚡ चाइना – कन्फ्यूशियस इन द शैडो: पूनम सूरी उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी ने चाइना – कन्फ्यूशियस इन द शैडो नामक पुस्तक का विमोचन किया.
⚡ न्यूजीलैंड के गोल्फर माइकल कैम्पबेल ने पेशेवर गोल्फ से संन्यास की घोषणा की.
⚡ स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने पहली बार इस्तारम्बु्ल ओपन का खिताब जीत लिया.
👏 Dinesh Zapadiya 👏
विश्व का सबसे बड़ा "फोटोवोल्टिक प्लांट" कहा बनाया जाऐगा ?
(A) पोरबन्दर
(B) रेवा
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर
Right ans.B
सीआईएस एफ (CISF) के नये महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) पंकज राठी
(B) अलोक सिंह
(C) सुरेन्द्र सिंह
(D) प्रदीप मिश्र
Right ans.C
स्नेपडील के सीईओ कौन है ?
(A) संजीव सिंह
(B) पवन बंसल
(C) राजीव भाटिया
(D) कुणाल बहल
Right ans.D
China: Confucious in the Shadow किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A) जसवंत सिंह
(B) नटवर सिंह
(C) शशि थरूर
(D) पूनम सूरी
Right ans.D
परमाणु ऊर्जा से बिजली पीढ़ी में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है ?
(A) 5
(B) 7
(C) 13
(D) 15
Right ans.C
⚡ "Redlnk Lifetime Achievement" अवार्ड से किसे सम्मनित किया गया है?
(A) सुभाष चन्द्रा
(B) प्रणोय रॉय
(C) बरखा दत्त
(D) आमिर खान
Right ans.B
⚡ कम गुणवत्ता वाली प्लास्टिक की वस्तुओ के लिए किस शहर को प्रतिबंधित किया गया है ?
(A) भोपाल
(B) मुम्बई
(C) जयपुर
(D) अहमदाबाद
Right ans.D
⚡ "One belt one road"पहल किसके द्वारा शुरू की गई है ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) रूस
(D) इंडिया
Right ans.B
⚡ विश्व का कौनसा रीजन मुक्त रुबेला घोषित किया गया है ?
(A) अफ्रीका
(B) नार्थ और साउथ अमेरिका
(C) यूरोप
(D) एशिया
Right ans.B
⚡ भारत का कौनसा जिला प्रथम खुले में शौच मुक्त जिला बना है ?
(A) भोपाल
(B) राजकोट
(C) नदिया(Nadia)
(D) जयपुर
Right ans.C
⚡ माइक्रोसॉफ्ट द्वारा कौनसा नया वेबब्राउज़र शुरू किया गया है ?
(A) जिराफ़
(B) स्टार
(C) फ्लाई
(D) एज(edge)
Right ans.D
⚡ वन्य जीव जंतु संरक्षण पर काम करने के लिए दो भारतीयों डॉ आनंद कुमार और डॉ प्रमोद पाटिल को विटले सम्मान से नवाजा गया. विटले अवार्ड को ग्रीन ऑस्कर भी कहा जाता है.
⚡ पश्चिम बंगाल के नदिया जिले को भारत का पहला खुले में शौच-मुक्त जिला घोषित किया गया.
⚡ भारतीय तट रक्षक बल ने अरब सागर में थीरा वेटा नाम से युद्धाभ्यास किया.
⚡ गुजरात के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ब्रजारजी परादीवाला का निधन हो गया.
⚡ एनडीटीवी के कार्यकारी सह-अध्यक्ष प्रणय रॉय को मुंबई के एक समारोह में रेड इंक लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
👏 Dinesh Zapadiya 👏
No comments:
Post a Comment