Pages

Search This Website

February 1, 2019

Live Budget 2019 Streaming Updates


Live Budget 2019 Streaming Updates

Interim Budget 2019: सुबह 11 बजे पीयूष गोयल लोकसभा में बजट पेश करेंगे. देश में कुछ ही दिनों बाद आम चुनाव होना है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार इस बजट में कुछ बड़े ऐलान कर सकती है.


§  5 लाख रुपए तक सलाना आय वालों को टैक्स से राहत।
 §  10 करोड़ कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना। 
§  पीएम श्रमयोगी मानधन योजना को मिली मंजूरी, 15 हजार रुपए प्रति माह कमाई वालों को मिलेगा योजना का लाभ।
§  ग्रेच्यूटी की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है। 

PM Kisan Yojana

§  पीएम किसान योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की जमीन है। उनको 6 हजार रुपए प्रति वर्ष डायरेक्ट इनकम सपोर्ट मिलेगा।
§  छोटे किसानों को इनकम सपोर्ट दिया जाएगा। 12 करोड़ किसान परिवार को इससे सीधा लाभ मिलेगा।
§  2 हजार रुपए की किश्तों में मिलेगा पैसा। 100 फीसदी पैसा केंद्र सरकार देगी। 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ होगा।
§  किसान योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू होगी। जल्द ही किसानों के खाते में पहुंचेगी रकम।
§  देश में 21 एम्स काम कर रहे हैं, 14 की घोषणा हो साल 2014 के बाद हो चुकी है।
§  गरीबों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराने के लिए साल 2018-19 में 1,70,000 करोड़ रुए का खर्च किया गया है। 
§  143 करोड़ एलईडी बल्ब दिए जा चुके हैं। जिससे बिजली का बिल कम हुआ है। 
§  आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक लाखों लोगों का इलाज हो चुका है।
§  मार्च 2019 तक सभी इच्छुक लोगों को बिजली का कनेक्शन मिल जाएगा।
§  गरीबों के लिए भी 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई।
§  वित्तमंत्री- लगभग 5.45 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हुए हैं।
§  हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाए हैं।
§  भारत विकास की पटरी पर दौड़ रहा है। 
§  वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया।







No comments:

Post a Comment