Pages

Search This Website

April 12, 2016

Video : फेसबुक ऍप में किया जायेगा बड़ा बदलाव

फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने कुछ समय पहले ही अपने ऍप का नया इंटरफेस पेश किया था. इसके नए फीचर से यूजर्स अपने फेसबुक पोस्ट को और अच्छे से पोस्ट कर सकते है. जुकरबर्ग ने अपने इस नए डिजाइन को Iphone पर दिखाया है. इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग का सीधे इस्तेमाल कर सकते है. अभी फेसबुक अपने इन नए फीचर को टेस्ट कर रहा है.

कम्पनी ने 'व्हाट्स ऑन योर माइंड' फीचर में भी कुछ बदलाव किया है. यूजर्स फोटो, फीलिंग, चेक-इन और लाइव वीडियो को अब अच्छे से पोस्ट कर सकते है. अभी इन फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है. फेसबुक पर यूजर्स अपने ज्यादा मस्ती वाले पलो को साझा कर सकते है.

'व्हाट्स ऑन योर माइंड' पर टैब करने पर यूजर्स को बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे. इस फीचर को चार अलग अलग IOS वर्जन पर टेस्ट किया गया है. जुकरबर्ग ने एक वीडियो शेयर किया है पर इस वीडियो में बहुत कुछ दिखाया गया है. जितना दिखाया है उतना लॉन्च नहीं किया जायेगा.

No comments:

Post a Comment