नई दिल्ली। रिगिंग बेल्स के महज 251 रूपए की कीमत में आए Freedom 251 को दुनिया का सबसे सस्ता 3जी स्मार्टफोन कहा जा रहा है। हालांकि यह बात सही है कि इस फोन की ऑरिजनल कीमत 251 रूपए है, लेकिन
आपको यूज में लेते समय तक यह हैंडसेट लगभग 551 रूपए का पड़ेगा। ऐसे बढ़ेगी कीमत फ्रीडम 251 के लिए कंपनी इसकी कीमत 251 रूपए के अतिरिक्त 40 रूपए का शिपिंग चार्ज ले रही है। इसे मिलाकर इस फोन की कीमत 251+40 यानी 291 रूपए होगी। इसके अलावा इस हैडसेट में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।
यदि आप इसकी मेमोरी बढ़ाने के लिए इसमें एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड खरीदते हैं तो यह और महंगा हो जाएगा। मार्केट में उपलब्ध सेनडिस्क के 16 जीबी मेमोरी कार्ड की कीमत लगभग 260 रूपए है, जो कि इस फोन की कीमत से भी ज्यादा है। इस तरह 251+40+260 रूपए मिलाकर 551 रूपए होते हैं। 30 जून के बाद मिलेगा फोन फ्रीडम 251 की एडवांस बुकिंग्स कंपनी की वेबसाइट पर 18 फरवरी सुबह 6 बजे से चालू है जिसे अब 21 फरवरी शाम 8 बजे तक किया जा सकता है। यह फोन बुक करने वाले कस्टमर्स को इसकी शिपिंग 30 जून से शुरू की जाएगी। फोन की खासियत नोएडा की रिंगिंग बेल्स कंपनी ने 251 रूपए बेहद सस्ती कीमत में फ्रीडम 251 स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स दिए हैं। यह फोन 4 इंच क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीनख्, 1.3 गीगाहर्त्ज प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 3.2 एमपी रीयर तथा 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा और 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट के साथ आ रहा है।
Highlight Of Last Week
Search This Website
February 19, 2016
251 रूपए का Freedom 251 स्मार्टफोन आपको 551 रूपए का पड़ेगा, जानिए कैसे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment