Pages

Highlight Of Last Week

Search This Website

August 14, 2015

15th August Independence Day Speech in English And Hindi for Kids / Teachers


सदियों की गुलामी के पश्चात 15 अगस्त सन् 1947 के दिन आजाद हुआ। पहले हम अंग्रेजों के गुलाम थे। उनके बढ़ते हुए अत्याचारों से सारे भारतवासी त्रस्त हो गए और तब विद्रोह की ज्वाला भड़की और देश के अनेक वीरों ने प्राणों की बाजी लगाई, गोलियां खाईं और अंतत: आजादी पाकर ही चैन लिया। इस दिन हमारा देश आजाद हुआ, इसलिए इसे स्वतंत्रता दिवस कहते हैं।
अगले पेज पर : आजादी की लड़ाई

अंग्रेजों के अत्याचारों और अमानवीय व्यवहारों से त्रस्त भारतीय जनता एकजुट हो इससे छुटकारा पाने हेतु कृतसंकल्प हो गई। सुभाषचंद्र बोस, भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद ने क्रांति की आग फैलाई और अपने प्राणों की आहुति दी। तत्पश्चात सरदार वल्लभभाई पटेल, गांधीजी, नेहरूजी ने सत्य, अहिंसा और बिना हथियारों की लड़ाई लड़ी। सत्याग्रह आंदोलन किए, लाठियां खाईं, कई बार जेल गए और अंग्रेजों को हमारा देश छोड़कर जाने पर मजबूर कर दिया। इस तरह 15 अगस्त 1947 का दिन हमारे लिए 'स्वर्णिम दिन' बना। हम, हमारा देश स्वतंत्र हो गए।
अगले पेज पर : स्वतंत्रता दिवस का उत्सव
यह दिन 1947 से आज तक हम बड़े उत्साह और प्रसन्नता के साथ मनाते चले आ रहे हैं। इस दिन सभी विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, राष्ट्रगीत गाया जाता है और इन सभी महापुरुषों, शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है जिन्होंने स्वतंत्रता हेतु प्रयत्न किए। मिठाइयां बांटी जाती हैं।
हमारी राजधानी दिल्ली में हमारे प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। वहां यह त्योहार बड़ी धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाता है। सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। प्रधानमंत्री राष्ट्र के नाम संदेश देते हैं। अनेक सभाओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है
इस दिन का ऐतिहासिक महत्व है। इस दिन की याद आते ही उन शहीदों के प्रति श्रद्धा से मस्तक अपने आप ही झुक जाता है जिन्होंने स्वतंत्रता के यज्ञ में अपने प्राणों की आहुति दी। इसलिए हमारा पुनीत कर्तव्य है कि हम हमारे स्वतंत्रता की रक्षा करें। देश का नाम विश्व में रोशन हो, ऐसा कार्य करें। देश की प्रगति के साधक बनें न कि बाधक।
घूस, जमाखोरी, कालाबाजारी को देश से समाप्त करें। भारत के नागरिक होने के नाते स्वतंत्रता का न तो स्वयं दुरुपयोग करें और न दूसरों को करने दें। एकता की भावना से रहें और अलगाव, आंतरिक कलह से बचें।
हमारे लिए स्वतंत्रता दिवस का बड़ा महत्व है। हमें अच्छे कार्य करना है और देश को आगे बढ़ाना है

15th August Independence Day Speech in English for Kids / Teachers Honourable Chief Guest of the day, distinguished guest for the occasion, teachers, parents and my all dear friends wish you very Happy Independence Day. - 

As you know all of us have gathered here to celebrate 69th Independence Day of our country. This day, after the hosting national flag, we salute and remember the heroic deeds of all freedom fighters, as a citizen of India I feel so proud to give a speech on Independence Day and share some of my views with you all. On the night of 14 August, 1947, Pandit Jawaharlal Nehru rose to make a speech on Independence Day in Delhi. When the world sleeps, India will wale to life and freedom. India became free from the British rule. Now, India is the largest democratic country in the world. The country’s strength is to find, Unity in diversity. But, there are stray incidents that test her secularism but the people of India are ready to sacrifice anything for the cause of unity.

Well at the end we must take an oath that let us do our duty of preparing ourselves to be well-educated citizens of tomorrow. Let us do our duty sincerely and do work hard to achieve a goal. Today we require youngsters with lot of knowledge and energy. Illiteracy and take India to bright future. 
Jai Hind !! Hai Bharat !! -



For Online Preparation All Competitive Examby Tests, Video, Lectures and
Material:Click Here
Follow me on  - Facebook , Google+ ,Twitter

No comments:

Post a Comment