⚡ सीमा सड़क संगठन ( बीआरओ) का स्थापना दिवस कब आयोजित किया जाता है ?
(A) 5 मई
(B) 10 मई
(C) 7 मई
(D) 9 मई
Right ans.C
⚡ किशोर न्याय ( बच्चों की देखभाल और संरक्षण ) विधेयक , 2014 मे कितने उम्र के वयस्कों के आयु वर्ग के किशोरों का प्रावधान किया है ?
(A) 6-19 साल
(B) 15-18 साल
(C) 16-19 साल
(D) 16-18 साल
Right ans.D
⚡ भारत ने "Chabahar" बंदरगाह के विकास के लिए किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(A) पाकिस्तान
(B) ईरान
(C) इराक
(D) चीन
Right ans.B
⚡ सीमा सड़क संगठन के वर्तमान महानिदेशक ( बीआरओ) कौन है?
(A) लेफ्टिनेंट जनरल आर एम मित्तल
(B) लेफ्टिनेंट जनरल एटी पर्निक
(C) लेफ्टिनेंट जनरल एस रवि शंकर
(D) लेफ्टिनेंट जनरल एम सी बधानि
Right ans.A
⚡ विश्व की माताओं के राज्य 2015 मातृ सूचकांक(SOWM) " शीर्षक-शहरी नुकसान "में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है ?
(A) 190 में से 140
(B) 179 में से 135
(C) 179 में से 140
(D) 190 में से 135
Right ans.C
⚡ भारत ने हाल ही में किस देश के साथ भूमि सीमा व्यवस्थित करने के लिए संसद में विधेयक पारित किया है ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) भूटान
(D) बांग्लादेश
Right ans.D
⚡ विशाल लावा झील को लो नामक चंद्रमा पर देखा गया था,यह किस ग्रह से संबंधित है ?
(A) मंगल ग्रह
(B) ऊरानुस
(C) शुक्र
(D) बृहस्पति
Right ans.D
⚡ 122 संवैधानिक संशोधन विधेयक संविधान के किस आर्टीकल मे है ?
(A) 279A
(B) 280A
(C) 243A
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Right ans.A
⚡ संविधान में 100 वें संशोधन किससे संबंधित है?
(A) जीएसटी
(B) बांग्लादेश के साथ भूमि स्वैप
(C) राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग
(D) हैदराबाद कर्नाटक सीमा क्षेत्र
Right ans.B
⚡ चद्रयान -2 शुरू होने की योजना कब बनाई गई है ?
(A) 2015-16
(B) 2016-17
(C) 2017-18
(D) 2018-19
Right ans.C
⚡ SVEEP किससे संबंधित है?
(A) परमाणु बिजली उत्पादन
(B) शिक्षा
(C) किसान से
(D) चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता से
Right ans.D
⚡ गुजरात उच्च न्यायालय ने गिर वन अभयारण्य क्षेत्र में चल रही 67 रेत खदानों को बंद करने का आदेश दिया.
⚡ मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नवनीत रंजन वासन (एनआर वासन) को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो महानिदेशक नियुक्त करने की मंजूरी प्रदान की.
⚡ भारत की गीता फोगट ने ‘सीनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप- 2015’ में महिलाओं के फ्री स्टाइल 58 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता.
⚡ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अद्यक्षता में हुई बैठक में अटल पेंशन योजना (एपीवाई) को मंजूरी प्रदान की.
⚡ गुजरात के मुख्य सचिव रह चुके आचल कुमार ज्योति को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया.
⚡ फिलीपींस और जापान के तटरक्षक बलों की टीमों का मनीला बे पर संयुक्त एंटी-पायरेसी अभ्यास आयोजित किया गया.
चंद्र यान डिज़ाइन करने वाली जर्मन इंजीनियरिंग टीम के अंतिम जीवित सदस्य ऑस्कर होल्डरर व अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री का निधन हो गया.
देश के सबसे बड़े सार्वजानिक बैंक- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ‘रूपे’ प्लैटिनम डेबिट कार्ड लॉन्च किया.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने डीडी न्यूज़ के मोबाईल एप्प का शुभारम्भ किया.
Dinesh Zapadiya
No comments:
Post a Comment