Pages

Search This Website

May 1, 2015

CURRENT AFAIRS AND GENERAL KNOWLEDGE 1/5/15 THANKS TO :- DINESH ZAPADIYA

⚡  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भ्रष्टाचार अधिनियम, 1988 में संशोधन करने वाले भ्रष्टाचार (संशोधन) विधेयक, 2013 को मंजूरी प्रदान कर दी.


⚡  भारतीय नौसेना की जलयान प्रशिक्षण पोत आईएनएस तरंगिनी कोच्चि से लोकयान-15  के लिए रवाना हो गया.


⚡  श्रीलंका की संसद ने राष्ट्रपति की शक्तियों में कटौती करने वाले संशोधन विधेयक को अनुमति प्रदान कर दी.


⚡  फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना को भारतीय बाल फिल्म सोसाइटी (सीएफएसआई) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.


⚡  सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज ने अपने भतीजे मोहम्मद बिन नायेफ को क्राउन प्रिंस (युवराज) नियुक्त किया और अपने बेटे मोहम्मद-बिन-सलमान को डिप्टी क्राउन प्रिंस (युवराज) नियुक्त किया.


⚡  जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपनी सेनाओं के बीच अधिक सहयोग तथा सामंजस्य स्थापित करने के लिए रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर किए.


⚡  रियल एस्टेट पोर्टल प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने सेकेंडरी प्रोपर्टी मार्केट के बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने हेतु मकान डॉट कॉम (Makaan.com) का अधिग्रहण किया.


⚡  न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी जॉन ब्रेसवेल आयरलैंड क्रिकेट टीम के कोच नियुक्त किए गए.


⚡  केंद्रीय कैबिनेट ने 1000 रुपये की न्यूनतम मासिक पेंशन योजना को जारी रखने को मंजूरी प्रदान की.

⚡  गोपीनाथ पिल्लई ने गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स लिमिटेड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया.


⚡  किस टीम ने पुरुष का राष्ट्रिय हॉकी चैंपियनशिप जीता है ?
(A) गुजरात
(B) उत्तरप्रदेश
(C) भारतीय रेलवे
(D) ओ अंन जी सी (ONGC)
  Right ans.C


⚡  किस देश ने विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप 2015 जीता है ?
(A) इंडिया
(B) यूक्रेन
(C) रूस
(D) चीन
  Right ans.D


⚡  किस देश ने ऊर्जा संकट से निपटने के लिए काम के घण्टे को कम करने का निश्चय लिया है?
(A) ब्राज़ील 
(B) वेनेज़ुएला
(C) रूस
(D) चीन
  Right ans.B


⚡  किसने सूडान के राष्ट्रपति ने चुनाव जीता है?
(A) मोहम्मद ज़ाहिर
(B) ओमर अल अस्साद
(C) रोबर्ट मुगाबे
(D) ओमर अल बशीर
  Right ans.D


⚡  कौन संयुक्त राज्य अमेरिका का पहला अफ्रीकी - अमेरिकी महिला अटॉर्नी जनरल बन गया है ?
(A) राजा  रजेश्वरी
(B) हेन्रेता लेक्सी
(C) लोरेटा लिंच
(D) इनमें से कोई भी नहीं
  Right ans.C


⚡  सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) आउटसोर्सर आईगेट(IGATE) अमेरिका में 4 अरब डॉलर के लिए किस कंपनी द्वारा अधिग्रहीत किया गया है ?
(A) इंफोसिस
(B)  कैपजैमिनि
(C) टेक महिंद्रा
(D) विप्रो
  Right ans.B


⚡  महाराष्ट्र ने किस देश के साथ अपने स्मार्ट शहरों परियोजना के लिए  सहयोग किया है ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) इजराइल
(D) ऑस्ट्रेलिया
  Right ans.C


⚡  किस भारतीय उपन्यासकार ने अपने उपन्यास "अम्ब्रेला मैन" के लिए एशिया क्षेत्र  मे 2015 राष्ट्रमंडल लघु कथा पुरस्कार जीता है ?
(A) सिद्धार्थ गिगू
(B) अनुष्का शंकर
(C) अरविंद अदिगा
(D) इनमें से कोई भी नहीं
  Right ans.A

👏  Dinesh  Zapadiya  👏

No comments:

Post a Comment