⚡ चीन आधारित कंपनी "xiomi"का पहला भारतीय निवेशक कौन बना है ?
(A) कुणाल भल
(B) मुकेश अम्बानी
(C) रतन टाटा
(D) सचिन बंसल
Right ans.C
⚡ निम्न में से कौनसा भूकंप का कारण नहीं है ?
(A) वोल्केनो विस्फोट
(B) सतह के निचे प्लेट स्लाइड
(C) सुनामी
(D) फ़्रैकिंग(शैल गैस एक्सट्रैक्शन)
Right ans.C
⚡ हाल ही में,नेपाल में भूकंप आया है |भूकंप को कैसे मापा जाता है ?
(A) रिक्टर स्केल
(B) एकॉस्टिक स्केल
(C) किन्से स्केल
(D) VEI( वोल्कनिक एक्सप्लोसिविटी स्केल)
Right ans.A
⚡ ebola आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए सयुंक्त राष्ट्र मिशन के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) मॉर्टिन स्कोट
(B) पीटर जॉन ग्राफ
(C) पीटर मार्टिन
(D) शशि थरूर
Right ans.B
⚡ किस साल हेंज पुरस्कार स्थापित किया गया था ?
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993
Right ans.D
⚡ किस भारतीय अभिनेता को प्रतिष्ठित मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2015 से सम्मानित किया गया है?
(A) रितेश देशमुख
(B) अनिल कपूर
(C) अरशद वारसी
(D) शाहरुख खान
Right ans.B
⚡ भारतीय राजनयिक "गोपीनाथ पिल्लई" को किस देश में अपनी सेवाओं के लिए ' आउटस्टैंडिंग सेवा पुरस्कार ' से सम्मानित किया गया है ?
(A) वियतनाम
(B) चीन
(C) सिंगापुर
(D) थाईलैंड
Right ans.C
⚡ भारतीय मूल के किस वैज्ञानिक ने वर्ष 2015 का प्रतिष्ठित हेंज पुरस्कार जीता है?
(A) संगीता भाटिया
(B) साहिल दोशी
(C) तिलक रत्नानथेर
(D) थॉमस कलिनाथ
Right ans.A
⚡ किसने, 2015 शमकिर शतरंज टूर्नामेंट जीता है ?
(A) मैग्नस कार्लसन
(B) विश्वनाथन आनंद
(C) रऊफ ममेदोव
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Right ans.A
⚡ भारतीय बैंकों में से किस बैंक ने एशियन बैंकर अचीवमेंट पुरस्कार 2015 जीता है ?
(A) मुद्रा बैंक
(B) नाबार्ड
(C) भारतीय महिला बैंक
(D) सिडबी
Right ans.C
⚡ हाल ही में, किसको अधिकारी "de la Légion d’Honneur" का उच्चतम फ्रेंच सम्मान मिला है ?
(A) जसवंत सिंह
(B) यशवंत सिन्हा
(C) मनमोहन सिंह
(D) नरेंद्र मोदी
Right ans.B
⚡ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने तमिलनाडू के महेंद्रगिरी जिले के इसरो संचालन परिसर से स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
⚡ जागरण प्रकाशन लिमिटेड द्वारा नेपाल को राहत प्रदान करने हेतु राहत कोष की घोषणा की गयी.
⚡ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए खुले में कचरा, पत्ते, प्लास्टिक तथा रबर जलाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है.
⚡ उपन्यासकार सिद्धार्थ गिगू को उनके उपन्यास ‘द अम्ब्रेला मेन’ के लिए 2015 के एशिया क्षेत्र के राष्ट्रमंडल लघु कथा पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
⚡ “लॉर्ड ऑफ़ दि रिंग्स” एवं “दि होबिट” जैसी प्रसिद्ध फिल्मों के छायाकार एंड्रयू लेस्नी का सिडनी में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया.
⚡ केंद्रीय बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सचिव के. विजय राघवन अप्रैल 2015 के अंतिम सप्ताह में अमेरिकी राष्ट्रीय साइंस अकादमी में शामिल किये गए.
⚡ फिल्म अभिनेत्री कल्कि कोच्लिन अभिनीत ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ को ‘द वाशिंगटन डीसी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल’ (29वें वाशिंगटन डीसी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल) में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.
⚡ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्मार्ट सिटी योजना को मंजूरी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में स्मार्ट सिटी योजना को मंजूरी दी गई. इसके तहत देश में 100 स्मार्ट सिटी बनाने की योजना है.
⚡ अर्मेनिया के ज़घाद्जोर में खेले गए वर्ल्ड टीम चेस चैंपियनशिप में भारत को नौंवां स्थान प्राप्त हुआ.
⚡ विश्व नृत्य दिवस विश्व नृत्य दिवस या अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस 29 अप्रैल 2015 को विश्व स्तर पर मनाया गया.
⚡ यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंब्रिज के टेकटॉनिक्स विशेषज्ञ जेम्स जैक्सन ने नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप के दौरान पैदा होने वाली ध्वनि तरंगों द्वारा प्राप्त आंकड़ों का शोध करके रिपोर्ट जारी की जिसमें उन्होंने बताया कि राजधानी काठमांडू 10 फुट (3 मीटर) दक्षिण में खिसक गयी है.
⚡ दिल्ली सरकार ने गजेन्द्र सिंह के नाम पर किसान मुआवजा योजना की स्थापना के लिए मंजूरी दी.
⚡ रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) ने 5वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप 2015 जीती.
👏 Dinesh Zapadiya 👏
No comments:
Post a Comment