Whatsapp ने अपने फीचर में एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन जोड़कर सभी को परेशानी में डाल दिया है. जिस फीचर को Whatsapp ने एड किया है उसे भारतीय टेलीकाम नियमों के खिलाफ बताया गया है. यह भी सुनने को मिला है कि भारत में Whatsapp को बैन भी किया जा सकता है. Whatsapp में यूजर्स सिर्फ 40-बीट इनक्रिप्श का ही इस्तेमाल कर सकते है पर इसे 256 -बीट इनक्रिप्शन का यूज किया जा रहा है.
जो लोग भारत में इसका इस्तेमाल कर रहे है उसे गैरकानूनी तरीका माना जा रहा है. जो यूजर्स Whatsapp के इन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करना चाहते है उन्हें पहले सरकार से अनुमति लेना पड़ेगा.
सरकार ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है. टेलीकॉम कम्पनिया नई पॉलिसी लाने का सोच रही है. देखते है Whatsapp इस नई पॉलिसी को अपनाता है या नहीं अपनाता है.
For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser
No comments:
Post a Comment