Pages

Search This Website

April 14, 2016

गूगल के इस फीचर से अब आपके बोलने से ही चलेगा आपका फोन

गूगल ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए अपना नया फीचर लॉन्च कर दिया है. इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर वॉयस एक्सेस कर सकते है. कम्पनी ने अपने इस नए वर्जन को बीटा वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है. इस फीचर से आप सिर्फ एंड्रॉयड बोलेंगे तो आपका फोन ऑपरेट हो जायेगा. अपने फोन में अब कुछ भी खोलने के लिए आपको सिर्फ उसका नाम ही बोलना पड़ेगा.

जैसे आपको अगर गूगल क्रोम ओपन करना है तो इसके लिए आपको सिर्फ गूगल क्रोम बोलना पड़ेगा. और क्रोम ओपन हो जायेगा. इससे बाहर आने के लिए आपको Go Home बोलना पड़ेगा. यह फीचर गूगल नाउ की तरह नहीं है इसे उससे बिलकुल अलग बनाया गया है.

कम्पनी अपने इस फीचर से यूजर्स को अच्छी सर्विस देना चाहती है. बहुत से लोग ऐसे है जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने में समर्थ नहीं है. जो यूजर्स देख नहीं सकते है उनके लिए बहुत अच्छा है. गूगल ने वॉयस एक्सेस बीटा लॉन्च की जानकारी अपने ब्लॉक पोस्ट में दी है.

For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser

No comments:

Post a Comment