Pages

Search This Website

March 31, 2016

ईन्टरनेट उपभोकताओ के लिए खुश खबरी : अब 200 रूपए में 75 जीबी 4जी इंटरनेट डेटा .

नई दिल्ली। इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए एक खुशखबरी। अब आप 200 रूपए में 75 जीबी 4जी डाटा पा सकते हैं। यह ऑफर रिलायंस जिओ लेकर आ रहा है। रिलायंस जिओ ने एक धमाकेदार डाटा प्लान का ऐलान किया है। इस प्लान के तहत आपको रिलायंस का 200 रूपए का नया सिमकार्ड खरीदना होगा। यह सिम कार्ड 4 जी कनेक्टिविटी वाला होगा।

इसमें आपको 75 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा मिलेगा।

यानी आप मात्र 200 रुपये में 4500 मिनट तक 4जी इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर सकते है। ज्ञातव्य है कि रिलायंज जियो जल्द ही पूरे देश में 4जी सर्विस करने वाला है। रिलांयस ने लॉन्चिंग ऑफर के तहत यह ऑफर पेश कर रही है। इसमें उपभोक्ता को 200 रुपए में 3 महीने के टॉकटाइम और 75 जीबी 4जी डाटा के साथ 4जी सिम उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी वैलिडिटी सिर्फ 3 महीने तक ही होगी। यह इंटरनेट डाटा उपभोक्ता तीन महीने तक उपयोग में ले सकते हैं। सिम कार्ड कबसे मिलने शुरू होंगे फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है। क्रेडिट स्विस की रिपोर्ट के अनुसार यह सिम कार्ड 3 महीने के लिए फ्री डाटा और वॉइस कॉल के पैक के साथ आएगा।

For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser

No comments:

Post a Comment