Pages

Search This Website

July 1, 2015

आईये जानते हैं क्या है डिजीटल इंडिया वीक? डिजीटल इंडिया वीक के तहत 1 जुलाई से पूरे देश में स्पेशल सप्ताह मनाया जायेगा।

सरकार इस वीक में सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया जायेगा।
सरकार इस वीक में जागरूकता अभियान भी चलायेगी ताकी लोगों को समाज और देश के बारे सुगमता से पता चल पाये।
केंद्र सरकार की तरफ से डिजीटल लॉकर, ई-बस्ता समेत कई योजनाएं लागू की जायेंगी।
सरकारी काम पूरी तरह से डिजिटलाइजेशन हो जायेगा।
डिजिटल वीक के तहत देश के बड़े-बड़े जिलों में प्रचार वैन भी घूमेगी जो लोगों को मोदी सरकार के इस कार्यक्रम के बारे में बतायेगी।
बीजेपी इस प्रोग्राम को यह कहकर प्रचारित कर रही है कि डिजिटलाइजेशन के बाद हर किसी के हाथ में देश का शासन होना चाहिए उसी को डिजीटल इंडिया कहते हैं।
इस प्रोग्राम के तहत सरकार देश के गांव-कस्बों को भी इंटरनेट के जरिये जोड़ना चाहते हैं।
इस प्रोग्राम के तहत साल 2019 तक देश के सारे काम कंप्यूटराइज्ड करने का लक्ष्य है।
इस प्रोजेक्ट में तीन करोड़ से ज्यादा पैसा लगे हैं।

➡ डिजिटल इंडिया, भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका लक्ष्य "भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलते हुए", आईटी (इंडियन टैलेंट) + आईटी (इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी) = आईटी (इंडिया टुमॉरो) को प्राप्त कर परिवर्तनकारी बनाना है। इस कार्यक्रम का केंद्र, तीन प्रमुख परिकल्पनाएँ हैं: "प्रत्येक नागरिक को उपयोग के रूप में बुनियादी ढांचा प्रदान करना", "मांग पर शासन और सेवाएँ प्रदान करना" और "नागरिकों का डिजिटल सशक्तिकरण"। सरकारी विभागों और भारत के नागरिकों को जोड़ने के लिए भारत सरकार की यह एक पहल है। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सभी केन्द्रीय मंत्रालयों/विभागों और सभी राज्यों/संघ शासित क्षेत्रों को भागीदारी करनी होगी।
डिजिटल भारत सप्ताह की परिकल्पना

आने वाले महीनों में जागरूकता और संचार से युक्त इस साप्ताहिक कार्यक्रम को आरंभ करने के लिए डिजिटल भारत सप्ताह के रूप में कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाएगा जिनका काम होगा-
डिजिटल भारत के संदेश को असरदार ढंग से पहुँचाना।
मीडिया और सार्वजनिक इंटरफेस के नए संपर्क स्थलों पर विशेष ध्यान देने के साथ विभिन्न मंचों पर असरदार ब्रांडिंग कर डिजिटल भारत का प्रचार करना।
डिजिटल भारत के तहत मौजूदा और नई सेवाओं को मिला कर, डिजिटल बुनियादी ढांचों के उपयोग द्वारा नागरिकों को सेवा का नमूना दिखा कर उसके महत्व को समझाते हुए संदेश की विश्वसनीयता को स्थापित करना।
आईसीटी मंच के माध्यम से और ई-सेवाओं के लिए मांग को बढ़ाकर महत्वपूर्ण हितधारकों की पहचान कर और उन्हें शामिल कर लोगों के साथ निरंतर संपर्क करना।
जहाँ तक संभव हो बोलचाल की भाषाओं में बातचीत करना
 
डिजिटल भारत सप्ताह के उद्देश्य

सीएससी/पोस्ट ऑफिसों, स्कूलों, ग्राम पंचायतों आदि जैसे अनेक डिजिटल उपस्थिती स्थलों पर कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से नागरिकों को सूचित करना, शिक्षित करना और शामिल करना।
डिजिटल मीडिया अभियानों और कार्यक्रमों के माध्यम से सभी इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को जोड़ना।
सभी को कार्यक्रम की परिकल्पना, सेवाओं और लाभ के बारे में जानकारी देना।
मौजूदा ई-सेवाओं की पहुँच को लोकप्रिय बनाना और प्रसार करना, नई सेवाओं की योजना बनाना और आरंभ करना।
व्यावहारिक डिजिटल साक्षरता, साइबर सुरक्षा, साइबर स्वच्छता पर नागरिकों को शिक्षित करना, डिजिटल भारत सप्ताह के दौरान और उसके पश्चात डिजिटल बुनियादी ढांचों के बेहतर उपयोग को सुनिश्चित करना।
डिजिटल भारत कार्यक्रम के लिए नागरिकों को प्रोत्साहन देना, प्रेरणा देना और उसके साथ जोड़ना।
🙏"shikshak group"🙏
For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser

No comments:

Post a Comment