Pages

Search This Website

May 9, 2015

TODAY'S CURRENT AFAIRS AND GENERAL KNOWLEDGE 9/5/15 THANKS TO :- DINESH ZAPADIYA

⚡  सीमा सड़क संगठन ( बीआरओ) का  स्थापना दिवस कब आयोजित किया जाता है ?
(A) 5 मई 
(B) 10 मई 
(C) 7 मई
(D) 9 मई
  Right ans.C


⚡  किशोर न्याय ( बच्चों की देखभाल और संरक्षण ) विधेयक , 2014 मे कितने उम्र के वयस्कों के आयु वर्ग के किशोरों का  प्रावधान किया है ?
(A) 6-19 साल
(B) 15-18 साल
(C) 16-19 साल
(D) 16-18 साल
  Right ans.D


⚡  भारत  ने "Chabahar" बंदरगाह के विकास के लिए किस देश के साथ  एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(A) पाकिस्तान
(B) ईरान
(C) इराक
(D) चीन
  Right ans.B


⚡  सीमा सड़क संगठन के वर्तमान महानिदेशक ( बीआरओ) कौन है?
(A) लेफ्टिनेंट जनरल आर एम मित्तल
(B) लेफ्टिनेंट जनरल एटी पर्निक
(C) लेफ्टिनेंट जनरल एस रवि शंकर
(D) लेफ्टिनेंट जनरल एम सी  बधानि
  Right ans.A


⚡  विश्व की माताओं के राज्य 2015 मातृ सूचकांक(SOWM) " शीर्षक-शहरी नुकसान "में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है ?
(A) 190 में से 140 
(B) 179 में से 135
(C) 179 में से 140
(D) 190 में से 135
  Right ans.C


⚡  भारत ने हाल ही में किस देश के साथ भूमि सीमा व्यवस्थित करने के लिए संसद में विधेयक पारित किया है  ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) भूटान
(D) बांग्लादेश
  Right ans.D


⚡  विशाल लावा झील को लो नामक चंद्रमा पर देखा गया था,यह किस ग्रह से संबंधित है ?
(A) मंगल ग्रह
(B) ऊरानुस
(C) शुक्र
(D) बृहस्पति
  Right ans.D


⚡  122 संवैधानिक संशोधन विधेयक संविधान के किस आर्टीकल मे है ?
(A) 279A
(B) 280A
(C) 243A 
(D) इनमें से कोई भी नहीं
  Right ans.A


⚡  संविधान में 100 वें संशोधन किससे संबंधित है?
(A) जीएसटी
(B) बांग्लादेश के साथ भूमि स्वैप
(C) राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग
(D) हैदराबाद कर्नाटक सीमा क्षेत्र
  Right ans.B


⚡  चद्रयान -2 शुरू होने की योजना कब बनाई  गई है ?
(A) 2015-16
  Right ans.C


⚡  SVEEP किससे संबंधित है?
(A) परमाणु बिजली उत्पादन
(B) शिक्षा
(C) किसान से
(D) चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता से 
  Right ans.D


⚡  गुजरात उच्च न्यायालय ने गिर वन अभयारण्य क्षेत्र में चल रही 67 रेत खदानों को बंद करने का आदेश दिया.


⚡  मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नवनीत रंजन वासन (एनआर वासन) को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो महानिदेशक नियुक्त करने की मंजूरी प्रदान की.


⚡  भारत की गीता फोगट ने ‘सीनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप- 2015’ में महिलाओं के फ्री स्टाइल 58 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता.


⚡  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अद्यक्षता में हुई बैठक में अटल पेंशन योजना (एपीवाई) को मंजूरी प्रदान की.


⚡  गुजरात के मुख्य सचिव रह चुके आचल कुमार ज्योति को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया.


⚡  फिलीपींस और जापान के तटरक्षक बलों की टीमों का मनीला बे पर संयुक्त एंटी-पायरेसी अभ्यास आयोजित किया गया.


 चंद्र यान डिज़ाइन करने वाली जर्मन इंजीनियरिंग टीम के अंतिम जीवित सदस्य ऑस्कर होल्डरर व अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री का निधन हो गया.


 देश के सबसे बड़े सार्वजानिक बैंक- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ‘रूपे’ प्लैटिनम डेबिट कार्ड लॉन्च किया.


 सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने डीडी न्यूज़ के मोबाईल एप्प का शुभारम्भ किया.

    Dinesh  Zapadiya 
For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser

No comments:

Post a Comment